साइबर ठगों ने खाते से कर लिये हजारों रुपये पार - Khulasa Online साइबर ठगों ने खाते से कर लिये हजारों रुपये पार - Khulasa Online

साइबर ठगों ने खाते से कर लिये हजारों रुपये पार

खुलासा न्यूज बीकानेर। योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर करते साइबर ठगों ने यूजर आईडी और पासवर्ड हासिल कर खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए। लूणकरणसर निवासी अनिल सेवग ने बताया कि वह योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर कर रहा था। तकनीकी कारण से परेशानी हुई तो उसने हेल्पलाइन पर फोन किया। वहां से उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। उसे खोलने पर योनो एप ओपन कर यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा गया। ऐसा करते ही 10 सेकेंड में खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। फोन कर इसकी शिकायत की। तब तक खाते से 40 हजार और पांच हजार सहित कुल 85 हजार रुपए निकल गए। लूणकरणसर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26