Gold Silver

साइबर टीम ने 25 हजार रुपये रिफण्ड करवायें

बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले महेन्द्र दत्त के पास एक अज्ञात जने का फोन आया जिसमें कॉलर ने एक नंबर पर 2 रुपये भेजने का कहा तो महेन्द्र दत्त ने 2 रुपये भेज दिये। उसके बाद महेन्द्र दत्त के खाते से करीब 27000 रुपये डेबिट हो गये। इस तरह से परिवादी के साथ फ्रोड हुआ। महेन्द्र दत्त ने तुरंत इसकी सूचना साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सेल को दी। शिकायत प्राप्त होते ही सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि व सुश्री सुशीला मकानि ने तकनीकी साधानों का उपयोग कर बैक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई को ट्रस किया और उसे फ्रॉड अमाण्ट को होल्ड करवाकर पीडित के खाते में 25000 रुपये रिफण्ड करवाये गये।

Join Whatsapp 26