शादी डॉट कॉम से नम्बर लेकर साइबर ठगी,एसओजी ने एक विदेशी महिला को किया गिरफ्तार

शादी डॉट कॉम से नम्बर लेकर साइबर ठगी,एसओजी ने एक विदेशी महिला को किया गिरफ्तार

जयपुर। एसओजी ने मेट्रोमोनियल साइट से माेबाइल नंबर लेकर लोगों से ठगी करने वाले दो विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग खुद को यूके में डॉक्टर बताकर शादी करने व इंडिया में हॉस्पिटल खोलने का झांसा देते थे। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एक महिला के साथ इन बदमाशों ने साढे 6 लाख रुपए की ठगी की थी। मामला दर्ज होने के बाद पड़ताल की तो पता चला कि पीड़िता को विश्वास में लेकर गिफ्ट भेजने की बात कही। इसके बाद गिफ्ट कस्टम डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट अधिकारियों के नाम 6 लाख 49 हजार रुपए विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा करवाए। इसके बाद टेक्निकल टीम से मदद लेकर इनके रिकॉर्ड खंगाले गए। और 2 बदमाश को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। एसओजी ने ओबी एलेक्स सैमुअल पुहस्तसाल विहार, नई दिल्ली व हिनोटोली विखेतो मारुति चौक घिटोली पीएस बसंत कुंज नई दिल्ली दक्षिण को गिरफ्तार किया। इनसे 60 हजार रुपए के अलावा नेपाली और नाइजीरियन मुद्रा, मोबाइल फोन, एटीएम व क्रेडिट कार्ड के साथ अन्य डॉक्युमेंट मिले हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |