
साइबर ठगों ने शहर की दो लड़कियों के खाते से करीब सवा लाख रुपये किये पार







खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में पिछले कई सालों से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है लेकिन पुलिस ने अब तक किसी बड़े ठगों के गिरोह को नहीं पकड़ा है। आये दिन देखते ही देखते लोग कंगाल हो रहे हैं, मगर पुलिस व पीडि़त दोनों ही बेबस बने बैठे हैं। गांधी नगर निवासी दीप्ति गोयल के साथ भी तीस हजार रूपए की ठगी हुई है। बीछवाल पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार 4 जनवरी को दीप्ती ने किसी अज्ञात मैसेज अथवा लिंक पर रेस्पॉन्स कर दिया होगा, जिसके बाद उसके बैंक खाते से तीस हजार रूपए डेबिट हो गये। पुलिस ने धारा 420 भादंसं व 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं एक अन्य निकिता कंवर पुत्री गजराज सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी रामलीला मैदान ने भी अज्ञात ठग पर मामला दर्ज करवाया है अज्ञात ठग ने उसके बैक खाते से करीब 90 हजार रुपये पार कर लिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी गई है। शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के मिश्रित मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें अधिकतर मामलों अज्ञात मैसेज व लिंक को रेस्पॉन्स करने अथवा फोन कॉल पर निजी जानकारी देने से जुड़े हैं। हालांकि ग्राहक की गलती के बिना भी पैसे निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को सावधान रहने की आवश्यकता है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि साइबर ठगी के मामलों में अगर ग्राहक की गलती के बिना खाते से पैसै निकलते हैं तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी।

