Gold Silver

अभी से कटौती, बीकानेर जिले के किसान प्रभावित, ऐसे तो अन्न का संकट खड़ा हो जायेगा 

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग।  इंदिरा गांधी नहर प्रशासन ने पंजाब व हिमाचल के बांधों में जल स्तर को देखकर अभी से पानी कम देना शुरू कर दिया है। इस समय जब किसान को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है तब कम पानी दिया गया। ऐसे में खेत में खड़ी हाे रही रबी की फसल बर्बाद हो सकती है। आने वाले वक्त में बांधों में पानी बढ़ सकता है। ऐसे में किसान को अभी दो बारी पानी चाहिए। नहर विशेषज्ञ नरेंद्र आर्य का कहना है कि राज्य सरकार को वर्तमान पानी को देखते हुए किसान की रबी की फसल बचानी चाहिए। नहीं तो पानी के साथ अन्न का संकट भी खड़ा हो जायेगा।

इन जिलों में किसान प्रभावित

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर व बाडमेर के किसानों को खेती व पीने के लिए पानी में आने वाले कुछ महीनों में संकट आ सकता है। हिमाचल के बांधों में बर्फ पिघलने से भी बड़ी मात्रा में पानी आता है, ऐसे में बर्फ पिघलने का भी इंतजार करना पड़ेगा।

Join Whatsapp 26