
असली के दाम लेकर नकली जूते देने की शिकायत करने पर ग्राहक के साथ की मारपीट




असली के दाम लेकर नकली जूते देने की शिकायत करने पर ग्राहक के साथ की मारपीट
बीकानेर। लूणकरणसर।कस्बे में एक दुकानदार द्वारा ग्राहक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में परिवाद दर्ज करवाया है।पुलिस को दिए गए परिवाद में सुनील पुत्र भूपराम बिश्नोई, निवासी कांकडवाला, ने बताया कि उसने लूणकरणसर स्थित बाबा शूज नामक दुकान से कंपनी के जूते खरीदे थे, जिनके बदले उसने 4200 रुपए अदा किए। परिवादी के अनुसार जूते मात्र 20 दिनों में ही खराब हो गए।जब वह जूते बदलवाने अथवा इसकी शिकायत करने दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद दुकानदार गंगाजल ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। सुनील ने बताया कि उसने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है।परिवाद में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के बाद आरोपी दुकानदार ने उसे जान से मारने की धमकियां दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



