कल से 13 अप्रैल तक जिले में लग जायेगा कफ्यू

कल से 13 अप्रैल तक जिले में लग जायेगा कफ्यू

जयपुर। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्यों को एक लाख करोड़ रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही संकट की इस घड़ी में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों की निर्बाध आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार इंटर स्टेट सप्लाई चेन प्रोटोकॉल शीघ्र लागू करे।
एक दिन में सामने आए कोरोना के 11 मामले  में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं। तबलीगी जमात में शामिल होकार भरतपुर और धौलपुर लौटे एक-एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रदेश में गुरुवार सुबह भी कोरोना कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आए थे। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131 हो गई है।
भीलवाड़ा में कल से लगेगा महाकर्फ्य भीलवाड़ा में 3 अप्रेल से लागू होने वाले महाकर्फ्यू के लिए प्रशासन तैयार है। जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि 3 से 13 अप्रेल तक कर्फ्यू में सख्ती के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों एवं वाहनों को ही निकलने की अनुमति होगी। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने चेताया कि 3 से 13 तक लोग अपने घरों में रहें, जरूरत पड़ी तो सेना की भी मदद लेंगे।अलवर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की जयपुर में मौतराजस्थान में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह अलवर के रहने वाले 85 साल के कोरोना संक्रमित की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। 8 मार्च को बुजुर्ग को ब्रेन हैमरेज हुआ था। राज्य में संक्रमण के चलते तीसरी मौत है।
अपूर्वी चंदेला ने डोनेट किए 5 लाख रुपएजयपुर की रहने वाली भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हो गई हैं। अपूर्वी चंदेला ने ट्वीट किया कि मैं पीएम केयर्स फंड में 3 लाख रुपए और राजस्थान चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 2 लाख रुपए का योगदान करने का एलान करती हूं।
.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |