Gold Silver

कर्फ्यू का खास असर नहीं, दुकानदार शट्टर नीचे कर बेच रहे सामान

बीकानेर. जिले में बढ़ रहे कोरोना को लेकर सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया। यह कर्फ्यू शनिवार रात 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक है, लेकिन इस कर्फ्यू का असर तो ज्यादा नहीं दिख रहा है। रविवार को बाजार तो बंद रहे, लेकिन इन बाजारों की दुकानों के शट्टर को नीचे कर दुकानदार माल बेचते दिखाई दिए। शहर के कोटगेट, जस्सुसर गेट, बड़ा बाजार, फड़बाजार आदि मुख्य मार्केटों में कई दुकानदार तो शट्टर नीचे कर माल बेचते दिखाई दिए। मजे की बात है पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि कर्फ्यू को लागू करें, लेकिन खुलासा टीम ने जब इन बाजारों का दौरा किया तो इन मार्केट में पुलिसकर्मी दुकान बंद करवाने के लिए दिखाई नहीं दिए। पुलिसकर्मी एक बार राउण्ड लगाकर वापिस चली जाती है और दुकानदार फिर से अपना माल बेचते नजर आए। इसके अलावा कर्फ्यू में वाहनों की रेलमपेल भी बहुत दिखाई दी। कर्फ्यू के दौरान में सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन दिखाई दिए।

Join Whatsapp 26