आधे घंटे बाद प्रदेश भर में कर्फ्यू, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद - Khulasa Online आधे घंटे बाद प्रदेश भर में कर्फ्यू, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद - Khulasa Online

आधे घंटे बाद प्रदेश भर में कर्फ्यू, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद

खुलासान्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में थर्ड वेव की एंट्री के बाद पाबंदियां और सख्ती बढ़ा दी है। कल संडे का पहला वीकेंड कर्फ्यू है। आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन लागू हो जाएगी। इधर, कई जिलों में लगातार केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अब वीकेंड कर्फ्यू दो दिन का हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो शुक्रवार रात से पाबंदियां लागू हो जाएगी।

संडे को होने वाले कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके अलावा छूट वाली कैटेगरी को छोड़कर सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहेंगे। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू लगा है। जुलाई के बाद फिर से इसकी शुरुआत की गई है। कोरोना के मामले बढ़े तो आगे और पाबंदियां लगना तय माना जा रहा है। संडे कर्फ्यू में आम जरूरत की चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। दूध की दुकानें, डेयरी बूथ, फल-सब्जी दुकानें, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। आम जरूरत की दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।

बेवजह घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई
वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी को छोड़ घर पर रहने की ही हिदायत दी गई है। बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी। गाइडलाइन में इसका प्रावधान है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की है। एक्सपर्ट‌स का सुझाव है कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए मिनी लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध कारगर हो सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26