Gold Silver

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आनन-फानन में शुरू किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, बार-बार बंद हो रहे साउंड को देख नाराज हुए अधिकारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंमंच पर आयोजित हुए सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान सामने आई खामियों को देखकर नहीं लगता कि यूआईटी प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम शुरू करवाया। बार-बार बंद हो साउंड व लाइट्स को देखकर कार्यक्रम में मौजूद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और कलेक्टर भगवती प्रसाद काफी नाराज दिखे। यहां तक कि बताया जा रहा है कि संभागीय आयुक्त तो कार्यक्रम को बीच में छोड़ निकल गए। उसके बाद इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार साउंड सिस्टम बार-बार बंद हो रहा था, ऐसे में पूरा कार्यक्रम खराब हो रहा था। इस अव्यवस्था को देख दोनों अधिकारी काफी नाराज दिखे। दरअसल, कार्यक्रम में साउंड, लाइट सहित कई व्यवस्थाओं का जिम्मा यूआईटी के पास था। हालांकि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया जाता है, लेकिन ऐसी अव्यवस्था पहली बार नजर आई।

Join Whatsapp 26