Gold Silver

जिले के इस गांव में अफीम की खेती मिली, पुलिस के डर से फसल को काटकर फेंकी

सूडसर। सेरूणा थाना क्षेत्र में सावंतसर गांव की रोही के एक खेत से अधपके अफीम की फसल के फेंके पौधे जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार सावंतसर गांव की रोही में एक खेत में अफीम की खेती की गई और फसल पकने पर उसकी महक फैलने पर आसपास के लोगों को पता चलने व पुलिस की कार्रवाई के डर से अधपकी फसल को काट कर सुनसान क्षेत्र में फेंकने का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने गश्त के दौरान 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए।पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गश्त के लिए निकले थे एवं शाम पांच बजे बादनूं से सूडसर सडक़ पर सावंतसर गांव की रोही में सूनसान बारानी खेत में हरे पौधे फेंके नजर आए। सडक़ से करीब 20 फ़ीट अंदर काटकर फेंके गए हरे पौधों की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पौधे अफीम के होने पाए गए।
इन अफीम के पौधे पर डोडे व फूल लगे थे एवं पकाई से पहले ही फेंक दिए गए। पुलिस ने थाने लाकर इनका वजन किया तो यह 477 किलो 533 ग्राम हुए। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26