
गेंहू की आड़ में अफीम की खेती, पुलिस ने दबिश देकर जब्त किये पौधे, आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अफीम की खेती और डोडा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर की गयी है। खाजूवाला पुलिस ने सूचना के आधार पर ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत गश्त के दौरान 10 केएलडी कुण्डल की रोही मे दबिश दी। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ख्ेात में गेंहू की फसल के बीच में अफीम की खेती के सम्बंध मे जानकारी जुटाई तो खेत में 153 हरे गीले अफीम के पौधे मिले। जिस पर पुलिस टीम ने जगदीश पुत्र बलकारसिंह को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रावला रोड़ 11 केएलडी फांटे पर गंगासिंह को रोका और उससे पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गंगासिंह पुत्र जगदीश सिंह के पास से 2 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से अवैध डोडा जब्त कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


