
बीकानेर के खेत में पकड़ी अफीम की खेती






बीकानेर। जिले के बज्जू्र थाना इलाके में पुलिस ने एक खेत में अफीम की खेती होते पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि किशनालाल निवासी गौडू के खेत में अफीम की खेती हो रखी थी, जिस पर मुखबीर इत्तला के मौका पर पहुंच 510 अफीम के अवैध पौधे जब्त किये गये। पुलिस ने आरोपी किशन लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किये है।


