सीयूईटी-यूजी की 19 जुलाई को फिर होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन; रिजल्ट को लेकर संशय - Khulasa Online

सीयूईटी-यूजी की 19 जुलाई को फिर होगी परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन; रिजल्ट को लेकर संशय

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी के एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये उम्मीदवार छह राज्यों से संबंधित हैं। एनटीए सूत्रों के अनुसार परीक्षा दोबारा करवाने की एक बड़ी वजह यह है कि अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुनी गई भाषा में प्रश्नपत्र न देकर दूसरी भाषा में प्रश्नपत्र दिया गया था।

250 छात्र ओएसिस पब्लिक स्कूल के हैं

गलत प्रश्न पत्र मिलने से अभ्यर्थियों का समय बर्बाद हुआ। एनटीए जिन 1,000 सीयूईटी-यूजी अभ्यर्थियों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल के हैं, जो नीट-यूजी प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में है। अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) 2024 परीक्षा के संबंध में भेजी गई शिकायतों के आधार पर, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अधिसूचना में क्या कहा गया?

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून, 2024 तक अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच ऑनलाइन भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। अधिसूचना में कहा गया है, “इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई, 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।”

पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा के दौरान भी गलत प्रश्नपत्र वितरित किया गया था, जिसके कारण एनटीए ने समय की हानि के कारण ग्रेस मार्क्स दिए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में विरोध और मुकदमेबाजी के बाद एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए और 1,563 अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक पुन: परीक्षा की घोषणा की, जिनमें से 813 ने 23 जून को परीक्षा में भाग लिया।

मूल रूप से, स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम 30 जून को जारी होने वाले थे, लेकिन एनटीए ने परिणाम में देरी कर दी क्योंकि वह नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजीसी-नेट जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26