सीटीईटी परीक्षा 2021: दिसंबर में अपलोड होंगे एडमिशन कार्ड

सीटीईटी परीक्षा 2021: दिसंबर में अपलोड होंगे एडमिशन कार्ड

अजमेर. सीबीएसई सीटेट की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों के एडमिशन कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

सीबीएसई के तत्वावधान में 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सीटेट का आयोजन होगा। ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर तक भरवाए जा चुके हैं। अब बोर्ड ने अभ्यर्थियों को 3 नवम्बर तक त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया था। अब बोर्ड डाटा का फाइनल मानते हुए प्रवेश पत्र तैयार करने में जुटा है। दिसंबर में प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

अजमेर. दिवाली पर घर-प्रतिष्ठान रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं। पंचदिवसीय दीपोस्तव के तहत शनिवार को भैया दूज मनाई जा रही है। बहिनें अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लम्बी उम्र की दुआ मांग रही हैं।

शनिवार को भैया दूज पर्व मनाया जा रहा है। घरों-परिवारोंमें बहिनें भाईयों को तिलक कर कलाई पर मोली बांधने में जुटी हैं। भाई भी श्रद्धानुसार बहनों को उपहार दे रहे हैं। मालूम हो कि दिवाली और होली के बाद भैया दूज मनाई जाती है। बहनें अपनी भाई की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए तिलक कर मोली बांधती हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |