Gold Silver

पीबीएम ट्रोमा सेंटर में खराब पड़ी है सीटी स्कैन जांच मशीन, मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में आये दिन कोई न कोई समस्या आ खड़ी हो जाती है, जिससे न केवल मरीज परेशान होते है बल्कि उनके साथ आए परिजन भी परेशान हो जाते है। मरीजों व उनके परिजनों को परेशान करने वाली एक और अव्यवस्था सामने आई है, जहां ट्रोमा सेंटर में सीटी स्कैन खराब हुए तीन दिन हो गई, लेकिन ट्रोमा सेंटर प्रशासन ने इसकी सुध तक नहीं ली। जिसके कारण मरीज सीटी स्कैन की जांच को लेकर इधर-उधर घूमते परेशान नजर आए। मजबूरन लोग बाहरी लैबों से जांच करने के लिए मजबूर हो रहे है। ट्रोमा सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से ट्रोमा सेंटर में लगी सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। डॉक्टर तो एक मिनट में जांच का बोल देते है, लेकिन जब वहां जांच के लिए जाते है तो एक ही जवाब मिलता है मशीन खराब है। ऐसे में लोगों को बाहरी लैबों में पैसे देकर जांच करवानी पड़ रही है, जबकि पीबीएम प्रशासन के पास इतनी बड़ी व्यवस्था व बजट है, फिर भी तीन-तीन तक एक जांच मशीन ठीक नहीं करवाई जा रही। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है। संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को इस संबंध में सुध लेनी चाहिए, ताकि परेशान मरीजों को राहत मिल सके।

Join Whatsapp 26