
नवजात से क्रूरता की सारी हदें पार – मुंह में पत्थर ठूंसकर फेविक्विक से चिपकाया





नवजात से क्रूरता की सारी हदें पार – मुंह में पत्थर ठूंसकर फेविक्विक से चिपकाया
खुलासा न्यूज़। इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बिजौलियां से 14 किमी दूर सीता कुंड महादेव मंदिर के पास ग्रामीणों ने एक 15 दिन के नवजात को दर्दनाक हालत में पाया। बच्चे के मुंह में पत्थर ठूंसे हुए थे और होठों को फेविक्विक से चिपका दिया गया था। धूप से तपते पत्थरों पर रखा यह मासूम मौत से जूझ रहा था।
जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चे के मुंह से पत्थर निकाले, उसकी चीख निकल गई और लोग दंग रह गए। मौके से फेविक्विक का पाउच भी मिला। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिल गई, वरना मासूम जंगली जानवरों का शिकार बन सकता था।
बच्चे को पहले बिजौलियां अस्पताल और फिर भीलवाड़ा एमसीएच के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के मुंह और शरीर पर गंभीर चोटें हैं, पैरों में फ्रैक्चर की आशंका है और हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पतालों में हाल ही में हुई डिलीवरी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि मासूम को इस हाल में कौन छोड़ गया।

