कमरे में गड्‌ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग

कमरे में गड्‌ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग

कमरे में गड्‌ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग

अलवर। नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप बेलनी मार्ग पर क्रूड ऑयल चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक खेत को खेती-बाड़ी के लिए किराए पर लिया गया। फिर गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही सप्लाई लाइन को काट कर क्रूड ऑयल चोरी किया गया। क्रूड ऑयल चोरी करने वाली गैंग ने किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक पक्की सुरंग खोदी और सप्लाई लाइन पर वाल्व लगा कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया। मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच एसओजी को सौंपी गई है। मंगलवार को एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां के दौरान मौके पर कुछ सामान मिला है, लेकिन ऑयल चोरी करने वाले फरार हो गए। घटना स्थल पर मिले सीसीटीवी की डीवीआर नहीं मिली। एसओजी के डीएसपी का मानना है कि घटना स्थल से दूर बैठे सरगना के जरिए हाई क्वालिटी मोबाइल सिस्टम से ऑपरेट करते हुए चोरी को अंजाम दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |