
युरिया लेने उमडी भीड़






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।कस्बे में यूरिया बनी मुसीबत। यूरिया खाद आने के बाद इस कदर से भीड़ इकट्ठा हो गई आखिर दुकानदार को दुकान बंद करना ही पड़ा। भीड़ अनियंत्रित हो गई प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण डीएपी की वितरण प्रणाली रोक दी गई। अगर सही ढंग से डीएपी नहीं मिली किसानों को तो सरसों और गेहूं की फसल की बिजाई में काफी असर पड़ेगा।


