
बीकानेर: यूरिया खाद के टोकन वितरण में उमड़ी भीड़, व्यवस्था संभालने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस




बीकानेर: यूरिया खाद के टोकन वितरण में उमड़ी भीड़, व्यवस्था संभालने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
बीकानेर। लूणकरणसर तहसील में यूरिया खाद की किल्लत के कारण सोमवार को टोकन वितरण के लिए हजारों की संख्या में किसान उमड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान देर रात तक कृषि विभाग के ब्लॉक कार्यालय और दुकानदारों के पास खाद के लिए परेशान होते रहे। उपखंड प्रशासन, कृषि विभाग और दुकानदारों के समन्वय से दोपहर बाद टोकन के माध्यम से खाद का वितरण शुरू किया जा सका। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बीकानेर से कृषि विभाग के अधिकारियों को लूणकरणसर पहुंचना पड़ा।
खाद वितरण व्यवस्था के जिला नोडल प्रभारी एवं कृषि अधिकारी ने बताया कि लूणकरणसर में चंबल फर्टिलाइजर के रैक से बंसल ट्रेडिंग कंपनी को 350 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है। किसानों की मांग को देखते हुए कृषि विभाग ने सोमवार को लगभग 985 किसानों को 5-5 बैग के टोकन वितरित किए। इन टोकनों के आधार पर ही दुकानदार किसानों को यूरिया खाद वितरित कर रहे हैं। पहले दिन लगभग 300 किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया।




