
बीकानेर में इस जगह चोरों ने वृद्ध किसान की जेब से पार किए हजारों रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात






बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में समेत इलाके में आए दिन चोरी, लूट, नकबजनी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश नहीं लगने से आमजन में भय का माहौल है। लूणकरनसर कस्बे में सोमवार को भरी दुपहरी में अज्ञात चोर एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान की जेब से 15 हजार रुपए पार कर ले गए। वृद्ध के साथ हुई वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस वारदात के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, लेकिन चोर पकड़ से दूर है। जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर के भीखनेरां निवासी हाल चक 294 आरडी निवासी मोहनलाल (68) पुत्र आशाराम जाट अपने बेटे छोटूलाल धतरवाल के साथ सोमवार दोपहर को मुख्य बाजार की सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दूध के भुगतान के 23 हजार रुपए लेकर अपनी ढाणी जा रहे थे। इस दौरान किसान ने 15 हजार रुपए अपने कमीज की साइड की जेब तथा 8 हजार ऊपर की जेब में डाल लिए। इसके बाद सागर होटल तिराहे के पास वृद्ध किसान एक रेहड़ी से आम खरीदने लगा व उसका बेटा आगे किसी काम से चला गया। इस दौरान आम खरीदते वक्त दो-तीन अज्ञात चोरों ने वृद्ध की साइड की जेब से 15 हजार की राशि चुरा ली। इसके बाद फुर्ती से भाग निकले। चोरी की यह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें तीन चोर दिखाई दे रहे है तथा चोर संभवत: बैंक से पीछे थे।


