
बुजुर्ग को बातों में उलझाकर जेब में रखे एक लाख रुपये पार किये






बुजुर्ग को बातों में उलझाकर जेब में रखे एक लाख रुपये पार किये
बीकानेर। कस्बे के बाजार में उठाईगिरों व जेबकतरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन रास्ता पूछने के बहाने से बाइक पर बिठाकर नागरिकों से लूटमार की घटनाएं सामने आ रही है। 10 अप्रैल 2024 को बेनीसर निवासी 75 वर्षीय गंगाराम पुत्र भोजाराम जाट सुबह श्रीडूंगरगढ़ आया। वह करीब 11.30 बजे घुमचक्कर से रवाना होकर पंजाब नेशनल बैंक में एक लाख रूपए जमा करवाने कस्बे के बाजार की ओर आ रहा था। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उससे सरकारी अस्पताल का रास्ता पूछा। रास्ता बताने पर युवकों ने अपने साथ चलने व रास्ता बताने का आग्रह किया। बुजुर्ग ने उन्हें मना किया परंतु अस्पताल में जरूरी काम होने व रास्ता ध्यान नहीं होने की बात कहने पर वे उसकी बाइक पर बैठ गए। रास्ते में बातों में उलझाया और बस स्टैंड पर उसे उतार कर जल्दी जल्दी चले गए। बुजुर्ग ने तुरंत जेब संभाली तो देखा युवकों ने उनकी जेब काट ली व जेब में रखे एक लाख रूपए नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को दी है।


