Gold Silver

बस में सवार सीआरपीएफ जवान का बैग का पार

 

बीकानेर। बसों में सवार यात्रियों के बैग से सामान या बैग चोरी की होने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महाजन पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां हरियाणा रोडवेज बस में सवार सीआरपीएफ जवान का बैग पार हो गया। जब वह बस से उतरा तो बैग नहीं मिला। महाजन पुलिस थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार दौसा जिला निवासी पूरण सिंह सीआरपीएफ का जवान है। जिसने रिपोर्ट दी है कि बस में उसे उसका बैग कोई अज्ञात व्यक्ति उतार ले गया। बैग में एक वर्दी, जूते, एक सीआरपीएफ का आईडी कार्ड, उसका व बच्चों के आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन ड्राइव सहित अन्य मूल दस्तावेज बैग में थे। इसके अलावा बैग में छोटा-मोटा घरेलू सामान भी था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26