Gold Silver

थाप-मुक्कों से मारपीट करने के क्रॉस मामले दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। खुलासा न्यूज बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करने के क्रॉस मामले सामने आए हैं। इस सम्बंध में दोनो पक्षों की और परस्पर मुकदमें गजनेर थाने मे दर्ज करवाए गए हैं। घटना 31 दिसम्बर शाम करीब पांच बजे की हैं। एक पक्ष की और से सुंदर लाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मेघासर ने सागरमल,रमेश,अर्जुन,जयप्रकाश,शिम्भुदयाल,अनु,तिजादेवी,रूपेश पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी और उसकी भाभी के साथ लाठी-सरियो और थाप-मुक्कों से मारपीट की। वहीं दूसरी पक्ष की और से जयप्रकाश पुत्र मोडाराम ने आसुराम,बद्रीप्रसाद,सुंदरलाल,मुन्नी,सिधु,संतु,मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ और उसकी भाभी के साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने लाठी-सरियों और थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनो पक्षों के क्रॉस मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26