
बीकानेर: सोहन कोठी में दुकान को लेकर क्रॉस मुकदमे दर्ज, मारपीट व गल्ले से रुपए निकाल ले जाने के आरोप





बीकानेर। सोहन कोठी में दुकान को लेकर विवाद सामने आया है। इस विवाद में दो पक्षों की और क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाये गए है। पहला मामला सोहन कोठी में चौकीदारी का काम करने वाले उदयसिंह पुत्र विशाल सिंह ने हनी, कुलदीप व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादी ने बताया कि सोहन कोठी अंबेडकर सर्किल पुलिस थाना कोटगेट पर गार्ड का काम करता है। आरोपी सोहन कोठी में बनी दुकान को कब्जे में करना चाहते है। जिस पर 18 जून की शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच सोहन कोठी पर आये व उसके साथ मारपीट। आरोप है कि सोहन कोठी पर उसकी सब्जी की दुकान के गल्ले से 7200 रुपए लेकर चले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरा मामला कमला कॉलोनी निवासी हेमंत तुलसेजा ने गोमसिंह, शुभचरण, मुकेश जैन, उदयसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह सोहन कोठी में ज्यूस की दुकान करता है। 18 जून की शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच आरोपीगण सोहन कोठी पर आये व उससे कहा कि 15 मिनट में दुकान खाली कर दो, नहीं तो आपको दुकान से निकाल दिया जायेगा। यह कहकर आरोपी चले गए। उसके बाद 15 मिनट बाद वापस आये व उसके स्टाफ के साथ मारपीट की तथा दुकान का सामान बिखेर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


