बीकानेर: 48 जवानों को सब्सिडी का झांसा देकर करोड़ो ठगी, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: 48 जवानों को सब्सिडी का झांसा देकर करोड़ो ठगी, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: 48 जवानों को सब्सिडी का झांसा देकर करोड़ो ठगी, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। सेना के भगोड़े क्लर्क ने खुद को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड का कैप्टन बताकर देश के अलग-अलग राज्यों के 48 जवानों को बैंकों से लोन दिलाकर 60-70 प्रतिशत सब्सिडी का झांसा दिया और 5 करोड़ रुपए हड़प लिए। बीकानेर आर्मी में पोस्टेड दो जवान भी इसके जाल में फंस गए। हिमाचल प्रदेश में मंडी निवासी 24 वर्षीय युवक सागर गुलेरिया आर्मी में क्लर्क था, जिसकी पोस्टिंग असम, जोधपुर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में रही। अपनी पोस्टिंग के दौरान सागर ने खुद को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड का कैप्टन बता जवानों को बैंकों से लोन दिलाने और उस पर एजीआईएफ से 60-79 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का झांसा देने लगा। इसके लिए उसने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में सेना के जवानों से संपर्क किया और उन्हें अपने जाल में फांस लोन दिलाने के लिए कागजात हासिल कर लिए। करीब 48 जवानों को पीएनबी, एसबीआई सहित अन्य बैंकों से 5 करोड़ रुपए का लोन दिलाया। जवानों को एजीआईएफ से सब्सिडी दिलाने के नाम पर उनसे ओटीपी और बैंक आईडी-पासवर्ड लेकर लोन के रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

जवानों से फोन पर बात कर उन्हें बहलाता रहा और बाद में व्हाट्सएप कॉल पर बात करने लगा। उसकी संदिग्ध हरकतों से जवानों को शक हुआ और उन्होंने लोन की रकम मांगनी शुरू की तो टालमटोल करने लगा और फिर फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गया। उसकी पोस्टिंग जोधपुर में थी जहां से अगस्त, 24 में गैरहाजिर (अब्सेंट विदआउट लीव) होकर भगोड़ा माना गया। बीकानेर में आर्मी के जवान पंजाब में होशियारपुर निवासी मोहित कुमार और उसका दोस्त मृण्मय पांडा भी सागर गुलेरिया के झांसा में आ गए। दोनों को 14-14 लाख रुपए का लोन दिलाया गया, जिनकी राशि उनके खाते में पहुंची। लेकिन, सागर ने सब्सिडी दिलाने के लिए रकम अपने खातों में डलवा ली और डकार गया। सदर पुलिस थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने छानबीन शुरू की और जवानों से ठगी का खेल उजागर हो गया। सागर के खिलाफ हरियाणा के पंचकूला में चंडी मंदिर थाने में रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें उसकी गिरफ्तारी के बाद जेल जेल भेज दिया गया। सदर थाना पुलिस उसे अंबाला जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाई और दो दिन रिमांड पर लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शेयर मार्केट में लगाई जवानों की रकम, डूब गई
सागर गुलेरिया को जल्दी अमीर बनाना था। इसके लिए उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया। शुरू में उसे कुछ फायदा हुआ तो उसने एकसाथ बड़ी रकम हासिल कर शेयर मार्केट में लगाने के लिए ठगी शुरू की। अलग-अलग राज्यों में आर्मी के जवानों को लोन दिलाकर करोड़ों रुपए हासिल किए और शेयर मार्केट में लगा दिए। शेयर मार्केट में उसे घाटा लगा और रकम डूब गई। हरियाणा में पंचकूला और बीकानेर में सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन रकम बरामदगी नहीं हो पाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |