Gold Silver

चार माह में बीकानेर में बिक गई करोड़ों शराब, कमाई में बीकानेर जोन प्रदेश में तीसरे नंबर पर

चार माह में बीकानेर में बिक गई करोड़ो शराब, कमाई में बीकानेर जोन प्रदेश में तीसरे नंबर पर

बीकानेर। आबकारी महकमे का बीकानेर जोन पिछले साल अक्टूबर माह तक रेवन्यू टारगेट में बॉटम 5 में शामिल था, लेकिन चार माह में ही तेजी से हालात सुधारे और फरवरी तक 1532 करोड़ रुपए हासिल कर टॉप तीन पर पहुंच गया। उदयपुर टॉप पर और संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे जयपुर-जोधपुर ही बीकानेर जोन से आगे हैं। बीकानेर जोन को वर्ष, 24-25 में 1934 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था। शुरू के 6 माह में जोन के चारों जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में शराब बिक्री कम हुई जिससे जोन बॉटम 5 में शामिल था। अक्टूबर में मुख्य सचिव ने बैठक में इस पर चिंता जताई और हालात सुधारने के निर्देश दिए थे। उसके बाद चार माह में ही चारों जिलों में शराब बिक्री इतनी ज्यादा हुई कि बीकानेर जोन बॉटम 5 से टॉप 3 पर पहुंच गया। जोन ने फरवरी माह तक 1532 करोड़ रुपए की रेवन्यू हासिल की जो पिछले साल से 193 करोड़ रुपए ज्यादा है। उदयपुर जोन 86 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर, जयपुर-जोधपुर 82 प्रतिशत रेवन्यू हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। बीकानेर जोन ने 80 प्रतिशत टारगेट हासिल कर लिया है।

Join Whatsapp 26