
बीकानेर में करोड़ों का गबन मामला : नामी बुकी गिरफ्तार, पढि़ए पूरी ख़बर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल पुलिस ने एटीएम में रुपए डालने के दौरान चार करोड़ रुपए गबन मामले में जस्सूसर गेट इलाके के नामी बुकी किशन मूंधड़ा पुत्र नारायण दास मूंधड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
् बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा गली नंबर दो निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र अजयपाल सिंह एवं अभिषेक पांडे लोकेशन सेक्योर वेल्यू इंडिया लिमिटेड कंपनी के कस्टोडियन थे, जिन्हें एटीएम मशीनों में रुपए डालने का जिम्मा सौंप रखा था। दोनों आरोपी एटीएम मशीनों में रुपए डालने के बजाय चार करोड़ रुपयों में कई रुपए अपनी अयाशी में तथा बाकी रुपए जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले किशन मूंधड़ा की क्रिकेट बुक में लगा दिए।
पिछले दिनों दोनों आरोपियों लोकेन्द्र और अभिषेक की गिरफ्तार के बाद रिमांड के दौरान पूछताछ की गई तो उन्होने कबूला कि हमने गबन की राशि किशन मूंधडा की बुक में लगा दिए। इस सिलसिले में किशन मूंधड़ा को भी सोमवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से नगदी बरामदगी के लिये उसे न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।


