लूणकरणसर मंडी में हो रही किसानों की फसल बर्बाद

लूणकरणसर मंडी में हो रही किसानों की फसल बर्बाद

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।

बीकानेर।प्रसिद्ध मंडियों में से एक लूणकरणसर मंडी जो मूंगफली के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। लेकिन मंडी की स्तर इतना खराब हो रहा है कि जहां कोई सुविधा नहीं है। मंडी में किसानों की फसलें पानी से भीग रही है और बर्बाद हो रही है। जबकि मंडी में जो सेड बने हुए हैं वहां पर व्यापारियों का माल पड़ा है तो किसानों की हालत खराब हो रही है और उनकी फसल बर्बाद हो रही है। मंडी के अंदर की सफाई की व्यवस्था भी नगण्य है। कुछ व्यापारियों ने खुद बताया के मंडी का स्तर बहुत खराब है सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। मंडी अध्यक्ष ने कहा कि जो सफाई का टेंडर है वह बीकानेर के किसी का है जो नियमित रूप से सफाई नहीं करता है। जो सफाई का टेंडर लूणकरणसर व्यापार मंडल को दिया जाए। पिछले 5 सालों से सफाई की व्यवस्था एकदम गड़बड़ा गई है। अब देखना है मंडी सचिव लूणकरणसर उपखंड अधिकारी बीकानेर जिला कलेक्टर कृषि अधिकारी क्या कदम उठाते हैं लुणकनसर मंडी के लिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |