
बीकानेर/ निजी कॉलेजों की स्थापना के मापदंड होंगे तय, डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक







खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंत्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक हुई। बैठक में विभागों से संबंधित निजी महाविद्यालयों की स्थापना के लिए नीति तैयार करने कानिर्णय हुआ है। निर्णय व निर्देशों का फाइल पर अनुमोदन हुआ। नीति में प्रदेशके विभिन्न विभागों से संबंधित निजी कॉलेजों की स्थापना के मापदंड तय होंगे।
अन्य मादण्ड निर्धारण करने के लिए चिकित्सा, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, कृषि व पशुपालन, कौशल और रोजगार जैसे विभागों से जुड़ी बॉडीज के नियमों का समावेश होगा। साथ ही प्रदेश में इससे संबंधित विद्यमान प्रावधानों का भी समावेश होगा।


