
आईजी ओमप्रकाश का ऑपरेशन क्लीन से अपराधी हुए भयभीत, अपराधियों की सांठगांठ के रखने वाले तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर में बदमाशों का आंतक ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। जिसके चलते आईजी ओमप्रकाश यादव ने दो दिन का ऑपरेशन क्लीन चलाया है जिसमें अपराधियों को पकड़ा जायेगा। आईजी ने बताया कि बदमाश खुलेआम फायरिंग मारपीट, जानलेवा हमला जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी अगर बदमाशों से सांठगांठ रखता है तो उसको तुरंत सस्पेंड कर दिया जायेगा। इसी क्रम में आईजी ने नयाशहर थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल मुकेश को अपराधियों से मिलीभगत का आरोप में सस्पेड किया तो वहीं चूरु जिले के हैडकांस्टेबल संजय कुमार को सस्पेंड किया। इन तीनों को आईजी ने मुख्यालाय हनुमानगढ़ पुलिस लाइन रहेगा। इस ऑपरेशन के तहत संभागभर में आईजी एसपी व एएसपी व सीओ के नितृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है जो बदमाशों के ठिकानों पर रेड मारी रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस ने अब सैकड़ों वांटेड अपराधी गिरफ्तर कर लिये है। इसी क्रम में नयाशहर पुलिस ने वारंटी गिरफ्तार किया व तीन बदमाशों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल सहित के जिले के सभी थानाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वारंटियों व बदमाशों को दबोचा है। वहीं कोटगेट पुलिस ने तेजू गहलोत पर हुए हमले में दो हजार के इनामी बदमाश साजिद पुत्र शराफत अली को गिरफ्तार किया है व धोबी तलाई निवासी आवेध खान पुत्र गुलाम, व मुकेश बिश्नोई, रासीद अली उर्फ लाला, भैरुसिंह उर्फ जयसिंह, किशोर सिंह को 151 को गिरफ्तार किया है।


