
अपराधियों के हौसले बुलंद,एसपी से मिले व्यापारी,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में हौसले निरन्तर बुलंद होते जा रहे है। जिसके चलते न केवल शांत प्रिय शहर का सौहाद्र्र बिगड़ रहा है। बल्कि आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया है। इसको लेकर आज बीकानेर के व्यापारी एसपी से मिले। शिष्टमंडल ने एसपी को अवगत कराया कि बीकानेर जैसे शांत शहर में कतिपय अपराधिक तत्वों द्वारा बेखौफ फायरिंग करके आमजन में भय व्याप्त कर दिया है। पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के आवास,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर तथा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के कार पर मंगलवार को हुई फायरिंग की गई। ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जाएं और अविलंब इनके विरूद्व अभियान चलाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएं। प्रतिनिधिमंडल में डी पी पच्चीसिया,मोहन सुराणा,जुगल राठी,अनंतवीर जैन,वीरेन्द्र किराडू,महेश कोठारी,के के मेहता,बजरंग तंवर,सावन पारीक आदि शामिल रहे।
https://youtu.be/EdQeFFkbW-A


