अपराधियों की अब खैर नहीं-एसपी तेजस्वनी, पुलिस ने चलाया कानून का सुदशर्न चक्र - Khulasa Online अपराधियों की अब खैर नहीं-एसपी तेजस्वनी, पुलिस ने चलाया कानून का सुदशर्न चक्र - Khulasa Online

अपराधियों की अब खैर नहीं-एसपी तेजस्वनी, पुलिस ने चलाया कानून का सुदशर्न चक्र

बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही बीकानेर पुलिस ने लगातार दूसर दिन बड़ी कार्यवाही कर एक इनामी अपराधी समेत पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा। एसपी तेजस्वनी गौतम की सख्ती के बाद अपराधियों को चिन्हित कर धरपकड़ में जुटी बीकानेर के सात थानों की टीमों समेत जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार की देर रात अलग अलग जगहों पर कार्यवाही को अंजाम दिया। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के अंदाज में हुई कार्यवाही में पुलिस ने नया शहर थाना इलाके के इनामी बदमाश अनिल विश्रोई पुत्र भंवर लाल निवासी राजीव नगर को उस वक्त धर दबोचा जब वह सोमवार को ही लंबी फरारी काटने के बाद बीकानेर पहुंचा और मंगलवार सुबह जयपुर फरार होने की फिराक में था,साइबर सैल के जरिये इसका इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी में लेकर धर दबोचा। जानकारी में रहे कि अनिल विश्रोइ पर रैंज पुलिस महानिरीक्षक ने आठ हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके अलावा पुलिस ने हथियार सप्लाई में लिप्त नोखा बंधड़ा निवासी हड़माना राम पुत्र रामचंद्र,जसरासर के बजरंग लाल तरड़ पुत्र ओमप्रकाश,लालमदेसर निवासी मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट और फतेहपुर सीकरी के विजयपाल ढाका को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से छह पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किये है। हथियारों की सप्लाई में लिप्त इन बदमाशो से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इनके सरगना के बारे में भी पुख्ता तौर पर जानकारी जुटा ली है। जानकारी में रहे कि सोमवार की रात भी पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही कर बीछवाल के सुपर मार्केट इलाके में हथियारों से लैस पांच अपराधियों को हिरासत में लिया था,जो गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े है। पांचों अपराधी इलाके में किसी संगीन वारदात
को अंजाम देने की योजना बना रहे थे । इसकी भनक लगते ही पुलिस ने छापामारकार्यवाही पांचों को गिरफ्त में ले लिया।
-बीकानेर छोड़ कर भाग छूटा था अनिल विश्रोई
पुलिस के मुताबिक कानूनी शिंकजे से बचने के लिये इनामी अपराधी अनिल विश्रोई बीकानेर छोड़ भाग छूटा था,इस दौरान उसने आसाम, नागालैण्ड,चंढ़ीगढ़, हिसार,
हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर में भी फरारी काटी। फरारी के दौरान उसने अपने साथी अपराधियों से संपर्क भी कट कर दिया और इधर उधर भागता रहा। जबकि
पुलिस लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रही थी और सोमवार को उसके बीकानेर आने की सूचना मिलते ही पुलिस उसे घेराबंदी में लेकर दबोचने की योजना बना ली,मंगलवार
देर रात तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा मगर बुधवार अल सुबह भी उसे धर दबोचा।
-इस टीम को मिली सफलता
इनामी अपराधी अनिल विश्रोई समेत पांचों हथियार सप्लायरों को दबोचने वाली पुलिस टीम में सीओ सदर शालिनी बजाज,व्यास कॉलोनी सीआई महावीर प्रसाद,गंगाशहर एसएचओ
नवनीत,देशनोक एसएचओं रूपाराम,सैरूणा एसएचओं रामचंद्र ढाका,जसरासर एसएचओं जगदीश पांडर,एसआई गौरव,जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई रामकरण ,साइबर सैल के हैड़
कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीपसिंह, महावीर, मुकेश ,अब्दुल सतार ,रोहिताश भारी, नत्थाराम, सुरेन्द्र कुमार, सागरमल , गुलाबनमी के अलावा कांस्टेबल देवेन्द्र
,सूर्यप्रकाश ,तेजाराम ,रामदयाल , मुखराम, महेन्द्र ,सीताराम, पुनमचन्द्र और नरेन्द्र कुमार शामिल थे।
-अपराधियों की अब खैर नहीं-एसपी तेजस्वनी
अपराधियों,माफियाओं और गैंगस्टरों के गुर्गो को सलाखों में पहुंचाने में जुटी बीकानेर जिला पुलिस की एसपी तेजस्वनी गौतम ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधी
चाहे कोई भी बख्शे नहीं जायेगें। उन्होने कहा कि अपराधी तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होने कहा कि इनामी और फरार अपराधी चाहे
कहीं छूपे हो पुलिस उन्हे ढूंढ़़ ढूंढ़ कर सलाखों के पीछे पहुचायेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26