Gold Silver

बीकानेर /टॉप-10 सूची का अपराधी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीते दो माह पहले हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पकड़ा गया आरोपी भगवान सिंह जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। आरोपी पर अपराध की गम्भीरता देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने 2000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । हत्या के मामले में आरोपी के चार साथीगण पहले ही पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था जिसे एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में देशनोक पुलिस ने बुधवार को दस्तयाब कर लिया । देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया जमीन विवाद में आरोपी भगवान सिंह व उसके साथियों ने बीते जून माह में आम्बासर गांव निवासी दूसरे पक्ष के हड़मान सिंह, गणेश सिंह, मूल सिंह, लिखु सिंह, जेठू सिंह को लाठियों, सरियों, लोहे की ऐंगल से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया । हमले में मूलसिंह के सिर में गम्भीर चोट लगने से घायलावस्था में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जंहा इलाज के दौरान मूलसिंह ने दम तोड़ दिया । मृतक मूलसिंह के भाई हड़मान सिंह ने देशनोक थाने में चार नामजद आरोपियों नत्थूसिंह, बलवीर सिंह, भगवान सिंह, ओम सिंह, मैन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया ।

Join Whatsapp 26