
हथियार के साथ पकड़ा बदमाश,गश्त के दौरान रिवॉल्वर और कारतूस की जब्त





हथियार के साथ पकड़ा बदमाश,गश्त के दौरान रिवॉल्वर और कारतूस की जब्त
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एक युवक को रिवॉल्वर और कारतूस लेकर जाते गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस इलाके में एक युवक के पिस्तौल लाने की सूचना थी। मिली जानकारी के आधार पर सादुलशहर के आसपास के इलाके पर नजर रखी गई। गश्त के दौरान चमारखेड़ा रोड पर युवक आता नजर आया। पुलिस देखकर वह घबरा गया। इस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ। उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक रिवॉल्वर और तीन कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में देर रात करीब साढ़े 11 बजे मामला दर्ज किया गया।
आरोपी प्रदीपसिंह पुत्र बुधराम गांव चमारखेड़ा का ही रहने वाला है। सादुलशहर थाने के एएसआई करणसिंह को इस इलाके में युवक के पास पिस्तौल होने की सूचना मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख प्रदीप सिंह घबरा गया। तलाशी ली तो उसके पास एक 32 बोर का पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस मिले। उसके इस इलाके में पिस्तौल लेकर घूमने के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह पिस्तौल कहां से लाया है।

