क्राइम रिपोर्ट: पढ़े जिले की आज अपराध की सभी खबरें एक साथ

क्राइम रिपोर्ट: पढ़े जिले की आज अपराध की सभी खबरें एक साथ

क्राइम रिपोर्ट: पढ़े जिले की आज अपराध की सभी खबरें एक साथ

युवक के साथ मारपीट, रूपए नहीं देने पर पीटा युवक को, चोरों ने घर में घुसकर चुराए गहने, खड़ी फसल में रास्ता निकालने का विवाद, तारबंदी तोड़कर खेत में गाए घुसाई, पत्नी पुत्री से की धक्का मुक्की।

खुलासा न्यूज़ । जिले भर से क्राइम फाइल में पढ़े सभी अपराध खबरें एक साथ और रहें सजग व सावधान।

दोस्तों के साथ बैठे युवक को पीटा, 2 नामजद सहित अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज।

खुलासा न्यूज़ । सदर थाने में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बरजांगसर निवासी 29 वर्षीय जगदीशप्रसाद पुत्र कुनणाराम सिहाग ने आसुराम व राम सहित दो तीन अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ पीबीएम अस्पताल के आगे बैठा था। तभी आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की व उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल को दी है।

200 रूपए नहीं देने पर युवक को पीटा, छीन लिए रूपए।

खुलासा न्यूज़ । नयाशहर थाने में नत्थुसर घाटी निवासी 25 वर्षीय प्रदीप पुरी पुत्र मदन पुरी ने आनंदगिरी पुत्र जीवनगिरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को शाम चार बजे आरडी पब्लिक स्कूल के पास आरोपी ने उससे 200 रूपए मांगे और नहीं देने पर लोहे के सरिये से उसके साथ मारपीट करते हुए 9800 रूपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामफल को दी है।

चोरों ने घर में घुसकर चुराए गहने।

खुलासा न्यूज़ । मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती निवासी 33 वर्षीय जगवीर पुत्र विश्ववीर शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त से 30 अगस्त के बीच रात के समय अज्ञात चोरों ने अवैध रूप से उसके घर में घुसकर सोने चांदी के गहने चोरी कर लग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेंद्र को दी है।

खेत का रास्ता रोककर खड़ी फसल में रास्ता निकालने को लेकर धमकाया।

खुलासा न्यूज़ । बीछवाल थाने में गैरसर निवासी 42 वर्षीय रूपाराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल मूलसिंह चारण, बजरंग मेघवाल, मूलाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव की रोही में शनिवार सुबह करीब 8 बजे आरोपियों ने परिवादी के खेत में रास्ते को गड्ढा खोदकर रोक दिया और खड़ी फसल में से रास्ता निकालने के लिए धक्का मुक्की करते हुए फसल को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने परिवादी को जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ सुखदेवसिंह को दी है।

तारबंदी तोड़कर खेत में गाए घुसाई, मना करने पर मारपीट की।

खुलासा न्यूज़ । कोलायत थाने में मंडाल भाटियान निवासी 69 वर्षीय फतेहसिंह पुत्र सुजानसिंह राजपूत ने शीशपालसिंह, बजरंगसिंह, भादरसिंह पुत्र हरिसिंह, हरिसिंह पुत्र मोहनसिंह, श्रवणसिंह पुत्र विजयसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को 11 बजे आरोपियों ने उसके खेत की तारबंदी को तोड़कर अपनी गाए घुसा दी। परिवादी ने हरिसिंह को मना किया तो उसने गला पकड़ कर मारपीट की व धमकियां दी। कुछ देर बाद आरोपी एकराय होकर हाथों में लाठियां लेकर आए और परिवादी की ढाणी में घुसकर उसके सिर पर जान से मारने की नियत से वार किया। परिवादी की पत्नी व पुत्री के साथ भी धक्का मुक्की की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुगनाराम को दी है।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |