
बीकानेर जिले की क्राईम खबरें, जानिए कहां क्या हुआ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के अलग-अलग थानों से जुड़ी कई क्राइम खबरे हैं, जिसमें मारपीट करना, जमीन पर कब्जा करना की नीयत से मारपीट करना तथा गाडिय़ां पीछे दौड़ाकर जाति सूचक गालियां निकालना, सोने का सामान चोरी करना, बिच्छु के काटने से महिला की मौत होना। पढि़ए एक साथ…
जमीन से जुड़ा विवाद, ट्रैक्टर-गाडिय़ां दौड़ाई, मारपीट करने का आरोप
बीकानेर। खेत में पैमाईश करने पहुंचे परिवार के लोगों के पीछे गाड़ी दौड़ाने और टक्कर मारने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में बच्छासर निवासी साजिद खान पुत्र कोजू खां ने मोती खां, सदाम, वरकत, अल्ताफ व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 28 जुलाई की शाम की चार बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि वह उसका भाई व पिता खेत में पैमाईश करने पहुंचे। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की। जिसके बाद आरोपियों ने परिवादी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और ट्रेक्टर स्कार्पियों के पीछे दौड़ाकर पीछा किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला की मौत, काट लिया था जहरीले बिच्छु ने
बीकानेर। जहरीले बिच्छु के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सादोलाई का है। जहां बिच्छु के काटने से फुलमति पत्नी दिलीपसिंह राजपूत की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के पति दिलीप सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि 26 जुलाई को उसकी पत्नी फुलमति घर का कार्य कर रही थी। इस दौरान उसको जहरीले बिच्छु ने काट लिया। उसका जहर चढऩे से पत्नी की मृत्यु हो गई।
प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से पिता-पुत्र पर फेंके पत्थर, धमकी दी
बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से हमला करना व जाति सूचक गालियां निकालने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला श्रीरामसर मेघवालों का मौहल्ला निवासी डूंगरराम मेघवाल पुत्र छोगाराम ने सोनारों की बगीची के पास श्रीरामसर निवासी रामकुमार गहलोत पुत्र किशनलाल व वासुदेव पुत्र रामकुमार के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 27 जुलाई को सोनारों की बगीची के पास की है। परिवादी ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ अपने प्लॉट में लगे पेड़-पौधों में पानी देने गया था। इस दौरान आरोपियों ने हमें पिता-पुत्र जाति सूचक गालियां निकालते हुए धमकी और कहा कि आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। आरोप है कि आरोपियों ने उन पर पत्थर फेंके और प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से हम पर हमला किया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक पर सोना का सामान चुराने का आरोप
बीकानेर। सोने का सामान लेकर दिल्ली गए एक व्यक्ति द्वारा सोने का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मालिक सामान चोरी कर का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जैन भवन के पास गंगाशहर निवासी किशन सोनी पुत्र हरिराम सोनी ने जसवंतगढ़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र मुरलीधर के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि ओमप्रकाश को उसके घर गंगाशहर से आभूषण जिसमें पैंडल चेन व सोने का टुकड़ा पैक किया हुआ, देकर दिल्ली निवासी पर भेजा था। लेकिन उक्त सामान उसके दिल्ली निवास पर पहुंचने से पहले ही आरोपी ने उसमें से कुछ सामान गायब कर दिया। जिसमें लेडिज कड़ा और दो चुड़ी गायब मिली। उक्त सामान आरोपी चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


