
एक ही नजर में क्राईम की खबरें, वारंटी को पकड़ा, सरेआम शराब पीने पर किया गिरफ्तार







एक ही नजर में क्राईम की खबरें, वारंटी को पकड़ा, सरेआम शराब पीने पर किया गिरफ्तार
बीकानेर। देर रात गौरव पथ पर आपस में झगडऩे व मारपीट करने के आरोप में ड्यूटी ऑफिसर संदीप कुमार ने तीन जनों को पकड़ कर थाने पहुंचाया। संदीप कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन चार जने एक पिकअप सवार दीनदयाल से साइड की बात को लेकर उलझ गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर प्रदीप, विशाल और विजेंद्र को शांतिभंग में पकड़ लिया।
सरेआम शराब पीने पर क्षेत्र का एक युवक बीकानेर में गिरफ्तार
बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में 9 जनों को गिरफ्तार किया। इनमें एक देराजसर निवासी 26 साल के सुनिल सोनी को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया और सभी 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
एक वारंटी को पकड़ा
बीकानेर। एएसआई राजकुमार ने केसरदेसर जाटान निवासी 23 वर्षीय फुलाराम पुत्र पूनमचंद सांसी कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर हवालात मे बंद किया। पुलिस द्वारा सभी घटनाओं के मामले दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


