क्राईम की खबरें एक नजर में, अलग अलग घटनाओं का मामला दर्ज

क्राईम की खबरें एक नजर में, अलग अलग घटनाओं का मामला दर्ज

क्राईम की खबरें एक नजर में, अलग अलग घटनाओं का मामला दर्ज

अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। अपने खेत में सोलर पैनल लगवा रहें एक किसान ने सामान चोरी हो जाने का मामला दर्ज करवाया है। गुंसाईसर बड़ा निवासी गोपीराम पुत्र केशुराम जाट ने अज्ञात चोर के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि वह इसी गांव की रोही में स्थित अपने खेत में सोलर लगवा रहा हूं। रविवार सुबह करीब पांच बजे जब वह अपने खेत पहुंचा तो उसने देखा अज्ञात चोर उसके खेत में घुसे। चोरों ने कंडक्टर व 3000 मीटर तार जिसकी कीमत 3.32.760 रूपए होगी का विद्युत व सोलर संबंधित सामान चोरी कर लिया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी है।

182 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को पकड़ा
बीकानेर। देर रात एसआई इंद्रलाल ने बीदासर रोड पर होटल ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाकर एक खोखे पर कार्रवाई करते हुए प्रताप बस्ती निवासी ओमप्रकाश नायक को 182 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दी गई है।

65 पव्वे बरामद, एक आरोपी को दबोचा
बीकानेर। हैड कांस्टेबल देवाराम की टीम ने गश्त के दौरान जाखासर पुराना पहुंची। पुलिस टीम ने रविवार रात करीब 7 बजे जाखासर पुराना के खोखे नुमा एक दुकान से अवैध शराब बेचते हुए इसी गांव के गज्जूसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को दी है।

सट्टा पर्ची पर खाईवाली करते एक को पकड़ा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल लक्ष्तण नेहरा ने मुखबीर की सूचना पर सरदारशहर रोड पर रविवार दोपहर करीब साढें बारह बजे सट्टा पर्ची पर खाईवाली करते एक जने को पकड़ा। नेहरा ने बताया कि कालूबास निवासी कमरू ऊर्फ बाबूलाल खां को गिरफ्तार कर आरोपी से 370 नगदी बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |