
शराब पीने से मना किया तो पत्नी का सिर फोड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती






शराब पीने से मना किया तो पत्नी का सिर फोड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चूरू। पत्नी के शराब पीने से मना करने पर पति ने नशे में गुस्से में आकर ईंट से पत्नी का सिर फोड़ दिया। महिला को गंभीर हालत में उसकी बड़ी बहन ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अनीता ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। कॉन्स्टेबल अनीता ने बताया कि वार्ड 46 निवासी पूनम घर में अपने बच्चों के साथ थी। तभी पति टोरूराम शराब के नशे में घर आया। पूनम ने पति को शराब पीने से मना किया। जिसने नाराज पति ने ईंट से पूनम के सिर में हमला कर दिया। इसके बाद लाठी से पत्नी पर हमला कर दिया। रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पूनम की बड़ी बहन किरण और देवर ने बीच बचाव कर उसको छुड़ाया। घायल हालत में पूनम को डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल में पूनम ने बताया कि पति टोरूराम मजदूरी करता है। अभी डेढ़ महीने पहले ही अपने पीहर से आई है। दो महीने तक अपने पीहर में ही थी। पति शराब पीकर मारपीट करता है। इससे परेशान होकर वह पीहर चली गई थी। ससुराल पक्ष के लोग समझाइश कर उसे पीहर से लेकर आए थे। यहां आने के बाद पति ने फिर से शराब पीकर मारपीट करनी शुरू कर दी।


