
बीकानेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेता, 15 दिन पहले ही हुई थी शादी






बीकानेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेता:15 दिन पहले ही हुई थी शादी
भोपाल में 26 जुलाई को होटल में काम करने वाले हलवाई की हत्या के आरोप में पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के चचेरे भाई को खरगोन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने खंडवा से भोपाल आकर हत्या की और रात में ही वापस लौट गए। 26 जुलाई की रात बागसेवनिया में मानिक सिंह (35) का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला था। पहले उसका गला घोंटा फिर रेत दिया। मानिक मूलत: राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला था। 10 जुलाई को उसकी शादी भैरोपुर पुनासा जिला खंडवा निवासी आरती चौहान से शादी हुई थी। वारदात के तीन दिन पहले यानी 22 जुलाई को आरती अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने जब उसे बयान के लिए बुलाया तो उसने आने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरती के खिलाफ साक्ष्य जुटाना शुरू किए। SI भोजराज सिंह के मुताबिक, जांच में पता चला कि घटना वाली रात आरती अपने प्रेमी राजा वर्मा और उसके चचेरे भाई रंजीत के साथ बाइक से खंडवा से भोपाल आई थी। पुलिस ने इस आधार पर उससे पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगी। पुलिस को CCTV फुटेज मिले थे। इसमें वह बाइक पर दो साथियों के साथ आते-जाते दिखी थी। उन्होंने बाइक मानिक के घर से कुछ दूर खड़ी की और पैदल घर तक आए। पुलिस ने सख्ती की तो आरती ने स्वीकार किया कि राजा वर्मा दूसरी जाति का है, इसलिए परिजन शादी के खिलाफ थे। उसकी छोटी बहन पूजा भोपाल में मानिक के भतीजे नरपत सिंह के साथ नमकीन बनाने का काम करती है। इस कारण आरती की मानिक से शादी करा दी गई। वह प्रेमी के साथ 26 जुलाई की रात भोपाल लौटी थी। प्रेमी को देखकर पति ने पूछताछ की तो जवाब दिया कि वह उसे यह बताने आई है कि अब हम साथ नहीं रहेंगे। पति को यह भी बताया कि राजा और उसके बीच 10 साल से संबंध हैं। इस बात पर विवाद हुआ। उसने और उसके प्रेमी और प्रेमी के रिश्तेदार ने मिलकर पति का गला घोंटा। किचन से चाकू लाकर गला रेत दिया।


