Gold Silver

हथियारों के साथ घूम रहे दो युवकों को पकड़ा, पिस्तौल, रिवॉल्वर और कारतूस बरामद

श्रीगंगानगर। हथियार के साथ दो युवकों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पिस्तौल,रिवॉल्वर और कारतूस को बरामद किया गया है। श्रीगंगानगर की चूनावढ़ पुलिस को हथियारों के साथ युवकों के घूमने की सूचना मिली थी,जिस पर एसएचओ राजेश स्वामी ने कार्रवाई की। जीजी नहर के आस-पास तलाश करते हुए गांव 23 जीजी चूनावढ़ कोठी का रहने वाला जोगेंद्र सिंह, उर्फ राजवीर उर्फ राजू पुत्र सुखदेव सिंह नजर आया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे धर दबोचा। तलाशी में 315 बोर की पिस्तौल और पांच कारतूस मिलने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को गांव आठ जी सैकिंड लीला कृषि फार्म के पास एक अन्य व्यक्ति के रिवॉल्वर लेकर घूमने की भी सूचना थी। आठ जी सैकिंड के रहने वाले लवप्रीत सिंह उर्फ लभू पुत्र गुरपाल सिंह को रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक 32 बोर का रिवॉल्वर और चार कारतूस मिला। दोनों हथियार कहां से लेकर आए और क्या करने वाले थे, इसकी जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26