
बीकानेर: नकदी व जेवरात लेकर भागी पत्नी, पति ने दर्ज करवाया मामला






बीकानेर। नकदी व जेवरात लेकर पत्नी भाग गई। इस संबंध में जब पति को पता चला तो वह थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार छत्तरगढ़ हाल बागड़ी मौहल्ला, रामदेव जी मंदिर के पास किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी दो लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी करके रात के समय में भाग गई। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी ने शादी कर उसके साथ धोखा किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


