
झांसा दे होटल में ले जा कर 25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज




झांसा दे होटल में ले जा कर 25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर शादी करने का झांसा देकर एक 25 वर्षीय युवती के साथ देह शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दिए गए परिवाद पर जवाहरनगर थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करवाने के तीन दिन बाद भी पीड़िता बयान दर्ज करवाने को नहीं पहुंची है। इसलिए अभी तक पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं करवाया जा सका है। न ही उस होटल का रिकॉर्ड चेक किया गया है, जिसमें पीड़िता ने देह शोषण के आरोप लगाए हैं। हालांकि मामला भी करीब 6 माह पुराना है। पुलिस के अनुसार रायसिंहनगर में बस स्टैंड के निकट निवासी युवक पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि युवक के साथ उसकी जान पहचान 6-7 साल पुरानी है।
आरोपी ने पीड़िता को करीब एक साल पहले शादी करने का प्रस्ताव दिया। इस पर पीड़िता ने शादी के लिए हां कर दी। आरोपी ने पीड़िता को जिला मुख्यालय पर मिलने को बुलाया। यहां आरोपी पीड़िता को एक होटल में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता का देह शोषण किया। इसके बाद पीड़िता को घर जाने को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। बाद में आरोपी ने पीड़िता से शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने परिवाद में बताया है कि आरोपी द्वारा शादी का प्रस्ताव दिए जाने के बाद पीड़िता ने आरोपी को अपने माता-पिता से भी मिलवाया। तब तक सब ठीक था। आरोपी ने 13 जून को कोर्ट मैरीज करने की तारीख पक्की कर दी। पीड़िता शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने रजिस्ट्रार ऑफिस श्रीगंगानगर पहुंच गई लेकिन आरोपी पूरे दिन इंतजार के बाद भी नहीं आया। उस दिन उसका फोन भी बंद था। पीड़िता से आरोपी की 15 जून को फोन पर बात हुई। तब पीड़िता ने कोर्ट मैरिज के लिए नहीं आने पर नाराजगी जताई। इस पर आरोपी ने पीड़िता से शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने कारण पूछा तो आरोपी ने जाति सूचक बात की और बोला कि तेरा रंग काला है इसलिए मैं तुझसे शादी नहीं कर सकता।



