Gold Silver

लिफ्ट मांगकर किया ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

लिफ्ट मांगकर किया ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

श्रीगंगानगर। शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शनिवार को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया। आरोपी युवती ने युवक को घर बुलाया। उसके अश्लील वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर जेब में रखे 3800 रुपए छीन लिए। आरोपी महिला ने उसे धमकाते हुए उससे ढाई लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुरानी आबादी थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। वारदात आठ फरवरी को हुई थी लेकिन पीड़ित ने शनिवार को मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार को दी गई है। रविवार को मौका मुआयना किया जाएगा। युवक ने ने बताया कि वह अभी केसरीसिंहपुर रहता है। आठ फरवरी की शाम को वह श्रीगंगानगर आया हुआ था। इस दौरान उसे एक महिला मिली। वह उस महिला को जानता नहीं था। महिला ने उसे बताया कि वह बीमार है। उसने उससे बाइक पर लिफ्ट मांगी। उसने मानवता के नाते महिला को लिफ्ट दे दी। महिला उसे अपने घर ले गई। वहां वह उसे बातों में उलझाकर अपने घर में ले गई और वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपियों ने उसे ये वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जेब में रखे 3800 रुपए छीन लिए। आरोपियों ने उससे ढाई लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके चंगुल से छूटकर वह पुरानी आबादी पुलिस थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26