
पुलिस की कार्रवाई: हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार






पुलिस की कार्रवाई:हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
अनूपगढ़। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है और उसे अनूपगढ़ की टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि हरमंदिर सिंह निवासी पतरोडा हाल वार्ड नंबर 23 ने मामला दर्ज करवाया था कि 8 सितंबर को रात्रि अनूपगढ़ अंबेडकर चौक के पास बलदेव सिंह रायसिख वह एक अन्य व्यक्ति ने उस पर लोहे की रॉड से वार किया था और जान से करने का प्रयास किया था। इस हमले में हरमंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। थाना अधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एएसआई भोलू राम, कांस्टेबल श्योपत राम और सूरजभान ने आरोपी बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।


