शहर में बढ़ता अपराध, फिल्ड में निकलिए एसपी साहब, रात को गश्त भी कमजोर

शहर में बढ़ता अपराध, फिल्ड में निकलिए एसपी साहब, रात को गश्त भी कमजोर

शहर में बढ़ता अपराध, फिल्ड में निकलिए एसपी साहब, रात को गश्त भी कमजोर
-खुलासा से कुशाल सिंह मेड़तिया की खास खबर
बीकानेर। शहर में पिछले कुछ सालों में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन चोरी, लूट जैसी खबरे सामने आती ही रहती है। बीती रात भी नयाशहर थाना क्षेत्र म ेंएक निजी अस्पताल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक हर्ष विजय ़ से करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए। वारदात की सूचना पर नयाशहर और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीडि़त कलेक्शन लेकर लौट रहा था, तभी तीनों बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिराया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस वारदात ने शहर में पुलिस गश्त और कार्रवाई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि त्योहारों के सीजन में नकद लेन-देन बढऩे के साथ वारदातों का खतरा भी बढ़ जाता है, ऐसे में पुलिस को सक्रिय गश्त बढ़ानी चाहिए। सुबह से लेकर रात तक पुलिस केवल चालान काटने में ही व्यस्त रहती है। रात 10 बजे बाद गश्त की आवश्यकता होती है लेकिन स्थिति ये है की वहां से पुलिस ही नदारद रहती है। इसको लेकर अब एसपी साहब को एक्टिव होकर फिल्ड में निकलना होगा। ताकि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रहे और अपराधियों में भय हो। निगरानी तंत्र भी मजबूत करने की आवश्यकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |