[t4b-ticker]

शहर के इस थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध, बेखौफ हो रहे अपराधी, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, जिसमें लूटपाट, चोरी, अवैध नशे का कारोबार, जुआ-सट्टा, मारपीट, जमीनों पर कब्जा सहित विभिन्न प्रकार के अपराध शामिल है, जिस पर बीछवाल पुलिस लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है। पुलिस की सुस्ती के चलते अपराधी बेखौफ व बे-लगाम हो गए है, जो हर दिन थाना क्षेत्र के किसी ने किसी स्थान पर वारदात को अंजाम देकर अपने मंसुबों में सफल हो रहे है। इस थाना क्षेत्र में ऐसी कई कॉलोनियां है, जहां सीधे-साधे लोग निवास करते हैं, इस बढ़ते अपराध के चलते उन लोगों में खौफ है। लोगों का कहना है कि पहले शहर का मुक्ताप्रसाद व रामपुरा क्षेत्र अपराध के क्षेत्र में बदनाम था, लेकिन जब से मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना बना है, अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा है। वहीं, अब बीछवाल थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ कहलाने जाने लगा है, जहां लूटपाट, चोरी, अवैध नशे का कारोबार, जुआ-सट्टा, मारपीट, जमीनों पर कब्जा जैसे मामले सबसे अधिक हो रहे है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस अपराध के चलते महिलाओं व लड़कियों का अकेला चलना मुश्किल हो गया, बहन-बेटियों को घर से किसी काम के लिए भेजने पर डर सा लगता है। रात में पुलिस गश्त ना के बराबर है, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर क्षेत्रवासी परेशान व चिंता में है, कुछ जागरूक लोग लगातार पुलिस को अवैध नशे के कारोबार को लेकर लगातार शिकायत करते हैं, लेकिन पुलिस उस पर ध्यान नहीं देती। यहीं बड़ा कारण है कि क्षेत्र में कई टैक्सी चालक भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगे है। पिछले दिनों हुई वारदात के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने एक टैक्सी चालक व उसके साथी को गिरफ्तार भी किया। परंतु यह एकमात्र गिरफ्तारी अपराध पर अंकुश लगाने में प्राप्त नहीं है। पुलिस को सक्रिय रूप से एक्टिव रहना होगा, तब ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Join Whatsapp