पुलिस ने जब्त की 21 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब्त की 21 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब्त की 21 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घड़साना। 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत घड़साना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 21 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि एएसपी रायसिंह बैनीवाल के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी एसआई गोविन्दराम की सूचना पर घड़साना कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई दलीप सिंह ने जाब्ते सहित श्रीराम मन्दिर के पास सर्विस रोड़ घडसाना पर गुरप्रीत सिंह (29) पुत्र गुरदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड नम्बर 4, गौरव सिनेमा के पीछे, ज्वाला कालोनी, घड़साना व कारज सिंह (34) पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी तलवण्डी पगेरीया पुलिस थाना मेणा तहसील व जिला मोघा पंजाब के से अवैध 21 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ घड़साना पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामले में दर्ज कर इस मामले की जांच अनूपगढ़ पुलिस थाने की एसआई भोलाराम के सुपुर्द की गई है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |