
शहर के इन थानों में बढ़े है अपराध, सामने आ रही है पुलिस की बड़ी नाकामी






खुलास न्यूज बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है अपराधी जब चाहे जहां पर फायरिंग, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को बड़े ही आराम से अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। बीकानेर शहर हथियारों का बड़ा हब बनता जा रहा है देखने में आ रहा है आजकल अपराधी तुरंत फायरिंग करते नजर आ रहे है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई बड़ा हथियार सप्लायर को नहीं पकड़ा है। जिले के पास लगती सीमाओं से अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है अवैध हथियार बदमाशों को सस्ते दामों में मिल जाते है जिससे वह अपराध करते रहते है। जबकि अभी तो पूरे जिले में रात 8 बजे के बाद कफ्र्यू लगा हुआ है रात 8 बजे के बाद आवगमन पूरी तरह से बंद होने के बाद देर रात फोरव्हीलर व दोपाहिया वाहन सरपट रातभर दौड़ते रहते है उन पर पुलिस की कोई लगाम नहीं है। कोई भी पुलिस कर्मी रात को किसी भी गाड़ी को रोककर नहीं पूछता कि वह कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है। इसका ही फायदा अपराधी उठा रहे है। पुलिस के आगे से बदमाश आराम से निकल जाते है। पुलिस की लापरवाही से ही शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अगर देखा जाये तो पिछले दिनों में दो तीन जगहों पर फायरिंग, लूट व हत्या जैसी बड़ी घटनाओं से शहरवासियों में डर का भय बना हुआ है।
इन थानों में बड़ा अपराध
शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा अपराध की घटनाएं सामने आती है जिसमें चोरी, फायरिंग व लूट जैसी घटनाएं सामने आई
कोटगेट थाना क्षेत्र में भी अपराध का ग्राफ बढ़ा है हाल ही में बदमाशों ने एक घर पर आगजनी कर खुलेआम फायरिंग की वहीं कुछ दिन पहले ही एक युवक को दिनदहाड़े धारादार हथियारों से हत्या कर भागगये।
कोतवाली थाना क्षेत्र में भी लूट व चोरी की घटना सामने आ रही है।
सदर थाना क्षेत्र में भी मारपीट, फायरिंग, लूट हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही लेकिन थानाधिकारी के उदासीनता के कारण अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे इस इलाके में रह रहे हिस्ट्रशीटरों के हौसलें बुलंद है।
पुलिस की नजर सिर्फ डोडा पोस्त पर
प्राय: देखा जाता है कि पुलिस सिर्फ रात डोडा पोस्त व दारु पीने वालों को पकड़ कर अपनी ड्यूूटी पूरी करते नजर आते है रात को पुलिस कोई अगर गलती से दारु पीया हुआ मिल जाये तो पुलिस उसकेसाथ इस तरह से पेश आती है जैसे उसने कोई बड़ा क्राईम किया है। वहीं कई थानों में बदमाश घंटों तक बैठकर पुलिसकर्मियों के साथ बाते करते नजर आते है जबकि उन पर कई मुकदमें पहले से चल रहे हैलेकिन उनकी थानों में अवभगत की जाती है। जिससे उनको डर भय कोई नहीं है।


